अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देश-विदेश में शोक की लहर है। अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, यूक्रेन, कनाडा, फ्रांस, इस्राइल, जर्मनी समेत कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों, विदेश मंत्रियों और देश के विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। जानते हैं किसने क्या कहा…
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, अहमदाबाद में हुई दुखद घटना से मैं स्तब्ध हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सा’आर ने कहा, इस भयानक हादसे के बाद हमारी संवेदनाएं भारतीय लोगों के साथ हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा, हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि इस दुखद खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। हम प्रार्थना करते हैं कि अधिक से अधिक लोगों की जान बच जाए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
वहीं फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, दुख की इस घड़ी में, मैं पीड़ितों के प्रियजनों और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा, विमान हादसे की दुखद खबर सुनकर दिल टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने कहा, विमान दुर्घटना की खबर बेहद विनाशकारी है।
- श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा कि वह इस हादसे से बहुत दुखी हैं।
- मलयेशियाई पीएम इब्राहिम ने कहा, मैं प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मलयेशिया इस दुख की घड़ी में भारत के साथ एकजुटता में खड़ा है।
- जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने कहा, विमान दुर्घटना दुखद है। जर्मनी दुख की इस घड़ी में भारत के साथ है।
- बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा, हम पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम भारत के लोगों और सरकार के साथ एकजुटता में खड़े हैं।
- पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, विमान दुर्घटना से दुखी हूं। हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।
ट्रंप ने जताया दुख
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे पर दुख जताया। उन्होंने इसे एक भयानक दुर्घटना बताया और कहा कि अगर मदद की जरूरत हुई तो वह तत्काल मदद देने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने कहा कि यह विमानन इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक हो सकती है।
ट्रंप ने कहा, विमान दुर्घटना भयानक थी। मैंने पहले ही उनसे कहा है कि अगर हम कुछ भी मदद कर सकते हैं तो बताएं। वह एक बड़ा देश है। एक मजबूत देश है। वह इसे संभाल लेंगे, मुझे यकीन है। लेकिन मैंने उन्हें बताया कि अगर हम कुछ भी कर सकें, तो हम तुरंत वहां पहुंच जाएंगे। यह एक भयानक दुर्घटना थी। ऐसा लग रहा है कि ज्यादातर लोग मर चुके हैं। हो सकता है कि कुछ लोग बच गए हों… किसी को भी नहीं पता था कि ऐसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें – Ahmedabad Plane Crash Photos: हादसे के बाद विचलित कर रहा मंजर, देखिए एअर इंडिया विमान हादसे की भयावह तस्वीरें
ऐसे हुआ हादसा
गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान उडान भरते ही भयावह हादसे में कैश हो गया और डॉक्टरों के छोत्रावास व नर्सिंग स्टाफ के आवासीय परिसर से टकरा गया। एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-171 बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी। विमान ने अहमदाबाद के रनवे-23 से 13:39 बजे उड़ान भरी थी। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे। विमान में दो पायलट एवं 10 केबिन क्रू थे। दो इंजन वाला यह विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही तेजी से नीचे की ओर आने लगा और सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर के सिविल अस्पत्ताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के पांच मंजिला छात्रावास पर गिर गया।
हादसे के वक्त विमान में था 1,26,907 लीटर ईंधन
हादसे के वक्त विमान में 1,26,907 लीटर ईंधन था। उड़ान के समय उसकी ऊंचाई 625 फीट थी। विमान क्रैश होते ही उसके ईंधन ने आग पकड़ ली। तेज धमाके से उसके परखच्चे उड़ गए, विमान ज्वालामुखी की तरह धधक उठा। घने काले धुएं का गुबार काफी दूर तक देखा गया। भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सड़कों पर शव बिखरे पड़े थे। ज्यादातर शव बुरी तरह से झुलस गए। उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है।
यह भी पढ़ें – Ahmedabad Plane Crash: अमेरिकी विशेषज्ञ का बड़ा दावा- विमान की उड़ान के लिए सही ढंग से नहीं हुई थी तैयारी