दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर-1 इलाके में बुधवार देर रात दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। उधार लिए पैसे नहीं देने पर मालकिन ने नौकर मुकेश को डांट दिया था। इस डांट से वह इतना नाराज हुआ कि उसने मालकिन रुचिका सेवानी (42) और उनके बेटे कृष (14) की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी। महिला का शव शयनकक्ष में बेड के नीचे मिला, जबकि बेटे कृष का शव स्नानगृह में मिला। पुलिस ने दोनों की शवों को एम्स के पोस्टमार्टम कराकर बृहस्पतिवार दोपहर को परिजनों को सौंप दिया।

2 of 9
कातिल मुकेश
– फोटो : अमर उजाला
बिहार भाग रहा था हत्यारा, ट्रेन में पकड़ा गया
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि बिहार निवासी आरोपी नौकर मुकेश (24) को यूपी पुलिस ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेन से उस समय गिरफ्तार किया जब वह ट्रेन से बिहार भाग रहा था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब बुधवार रात नौ बजकर 43 मिनट पर लाजपत नगर निवासी कुलदीप सेवानी (44) की तरफ से पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) कॉल आई कि उनकी पत्नी रुचिका (42) और 14 वर्षीय बेटा फोन नहीं उठा रहे हैं और उनके घर की सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि पीसीआर वैन व लाजपत नगर पुलिस पहुंची तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। घर की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खून के धब्बे मिले।

3 of 9
मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
घर से लेकर दुकान तक में काम करता था मुकेश
पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। रुचिका और उसके बेटे के शव घर के अंदर बरामद किए गए। रुचिका का शव शयनकक्ष में मिला जिनका गला काफी ज्यादा रेता हुआ था और बेटे का शव स्नानगृह से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों की धारदार हथियार से हत्या की गई। पूरे घर में चारों तरफ खून ही खून बिखरा हुआ था। महिला की गर्दन 80 फीसदी तक काटी थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुकेश तीन-चार साल से परिवार के साथ काम कर रहा था। हालांकि वह घरेलू सहायक के रूप में कार्यरत था, लेकिन लाजपत नगर बाजार में कुलदीप और रुचिका की कपड़ों की दुकान में भी उनकी सहायता करता था और उनके चालक के रूप में भी काम करता था।

4 of 9
मृतक रुचिका
– फोटो : अमर उजाला
पति-पत्नी मिलकर दुकान चलाते थे
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कुलदीप और रुचिका मिलकर दुकान चलाते थे। उनकी लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में कपड़ों की दुकान है। उनका बेटा दसवीं कक्षा में पढ़ता था।

5 of 9
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीम
– फोटो : अमर उजाला
सात से आठ बजे के बीच हुई हत्या
जांच से जुड़े पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया वारदात बुधवार शाम साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच हुई। दिन के समय महिला ने मुकेश को डांटा था, जिसका बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया। उसने पहले महिला की गला रेतकर हत्या की और उसके बाद लड़के को भी मार डाला। पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।