Bihar News : Criminals Killed Businessman Murder Case Uproar On The Road Sitamarhi Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
BY Anuragbagde69@gmail.com
July 12, 2025
0
Comments
7 Views
Read in 1 Minute
सीतामढ़ी शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके मेहसौल चौक पर बुधवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी को सरेआम गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने आननफानन में उसे एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मेहसौल चौक निवासी पुट्टू खान के रूप में हुई है। पुट्टू खान इलाके में सामाजिक रूप से सक्रिय और काफी जान-पहचान वाले व्यक्ति माने जाते थे।
घटना की खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोग जमा हो गये और फिर गुस्साए लोगों ने शव को मेहसौल चौक पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। जाम की वजह से शहर के कई मार्गों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पुट्टू खान अपने घर के पास ही खड़े थे। तभी वहां अचानक अज्ञात बाइक सवार कुछ अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ उनपर गोलियां बरसाने लगे। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते तब तक गोली लगने से वह घायल हो चुके थे। अपराधियों ने पुट्टू खान को बेहद नजदीक से गोली मारी थी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने चेहरे पर मास्क और सिर पर हेलमेट पहन रखा था, जिससे अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी।
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी रामकृष्ण समेत नगर थाना और मेहसौल थाना की टीम के साथ पहुंचकर छानबीन में जुट गये। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है। वहीं, हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की भी आशंका जताई जा रही है।