Uidai Child Biometric: Uidai To Update Childrens Aadhaar Biometrics Through Schools; Know Complete Process – Amar Ujala Hindi News Live
BY Anuragbagde69@gmail.com
July 20, 2025
0
Comments
14 Views
Read in 1 Minute
Aadhaar biometric update for Children: यूआईडीएआई (UIDAI) अब जल्द ही देशभर के स्कूलों के माध्यम से बच्चों के आधार कार्ड का बायोमेट्रिक अपडेट शुरू करने जा रहा है। इस प्रक्रिया को अगले दो महीनों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार के अनुसार, अभी तक 5 साल की उम्र पार कर चुके 7 करोड़ से अधिक बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हुआ है, जो कि अनिवार्य है।
Trending Videos
क्या है बायोमेट्रिक अपडेट की आवश्यकता?
5 वर्ष की आयु के बाद बच्चों के आधार में फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन का अपडेट अनिवार्य होता है। यदि अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) समय पर नहीं किया गया तो बच्चे का आधार नंबर डिएक्टिवेट भी हो सकता है। UIDAI के नियमों के अनुसार:
5 से 7 साल की उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त है।
7 साल के बाद, अपडेट के लिए ₹100 का शुल्क देना होगा।
स्कूलों के जरिए कैसे होगा बायोमेट्रिक अपडेट?
UIDAI एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत स्कूलों के माध्यम से बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट किया जाएगा। यह प्रक्रिया अभिभावकों की सहमति से की जाएगी ताकि बच्चों को स्कूल में ही आसानी से यह सेवा मिल सके। इसके तहत प्रत्येक जिले में बायोमेट्रिक मशीनें भेजी जाएंगी, जो घूमंतू रूप से एक स्कूल से दूसरे स्कूल में जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक बच्चों तक यह सुविधा पहुंच सके। फिलहाल इस तकनीक का परीक्षण किया जा रहा है और अगले 45 से 60 दिनों में इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।