Pm Narendra Modi Uk Visit Meeting With Keir Starmer Fta Terrorism London Update View Photo – Amar Ujala Hindi News Live
BY Anuragbagde69@gmail.com
July 24, 2025
0
Comments
4 Views
Read in 1 Minute
प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन दौरान भारत और यूके के बीच के रिश्तों के नए और ऐतिहासिक अध्यय के शुरुआत का साक्ष्य रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने चाय पर चर्चा के साथ-साथ मुक्त व्यापार समझौता और आतंकवाद को लेकर बातचीत की। सबसे पहले पीएम मोदी और स्टार्मर के बीच हुए चाय पर चर्चा की बात करें तो चेकर्स कंट्री हाउस में दोनों नेताओं की हुई मुलाकात को पीएम मोदी ने मजेदार अंदाज में चाय पर चर्चा बताया। साथ ही कहा कि इससे भारत और यूके के रिश्ते और मजबूत हो रहे हैं।
चाय पीकर दोनों नेताओं ने एफटीए की मनाई खुशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने एक साथ चाय पीकर दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होने की खुशी मनाई। इस चाय वाली खास मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि चेकर्स में पीएम कीर स्टार्मर के साथ चाय पर चर्चा भारत-यूके रिश्तों को और मजबूत कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने चाय की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें एक व्यक्ति मसाला चाय लिखा हुआ कप में चाय डालता दिख रहा है।
Trending Videos
2 of 10
पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर
– फोटो : @narendramodi
आतंकवाद के मामले में पीएम मोदी की दो टूक
पीएम नरेंद्र मोदी स्टार्मर के साथ मुलाकात के दौरान भारच की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड की कोई जगह नहीं है और जो ताकतें कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा देती हैं, उन्हें लोकतंत्र की आजादी का गलत इस्तेमाल नहीं करने दिया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि हम ब्रिटिश प्रधानमंत्री और उनकी सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग लोकतंत्र को कमजोर करते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने बताया कि भारत और ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसियां आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण जैसे मामलों पर मिलकर काम करना जारी रखेंगी।
3 of 10
पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर
– फोटो : एक्स @narendramodi
चेकर्स में पीएम मोदी और कीर स्टार्मर ने देखा भारत-UK आर्थिक रिश्तों पर प्रदर्शनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन दौरे के दौरान चेकर्स में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक विशेष प्रदर्शनी देखी, जिसमें भारत और यूके के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों की झलक दिखाई गई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रदर्शनी दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक और आर्थिक साझेदारी की गहराई को दिखाती है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत-यूके के बीच व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (सीईटीए) पर हस्ताक्षर होने के बाद यह संबंध कई गुना और मजबूत होंगे। पीएम मोदी ने इस मुलाकात को आर्थिक रिश्तों को नई ऊंचाई देने वाला अवसर बताया।
4 of 10
पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर
– फोटो : @narendramodi
यूक्रेन युद्ध और वेस्ट एशिया की स्थिति पर भी बातचीत
साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और कीर स्टार्मर ने यूक्रेन युद्ध, वेस्ट एशिया की स्थिति और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता को लेकर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि आज का युग विस्तारवाद का नहीं, विकास का है। हम सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हैं और शांति बहाल करने के पक्षधर हैं।
5 of 10
पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर
– फोटो : एक्स@narendramodi
आतंकवाद और कट्टरपंथ पर बढ़ेगा सहयोग
इस मामले में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद, कट्टरपंथ और उग्रवाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग और समन्वय को और मजबूत करने पर सहमति जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन से भारत से भागे आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों को वापस लाने में सहयोग की अपील की है।