11:15 AM, 26-Jul-2025
मालदीव के उपराष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
मालदीव दौरे पर पीएम मोदी ने आज उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच के कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
#WATCH | Male, Maldives: PM Narendra Modi meets Maldivian Vice President Hussain Mohamed Latheef.
Source: ANI/ DD pic.twitter.com/tLRBpRxdd9
— ANI (@ANI) July 26, 2025
10:51 AM, 26-Jul-2025
भारत ने मालदीव के ऋण भुगतान दायित्वों को घटाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार को पड़ोसी देश के लिए कई बड़े एलान किए गए। इस दौरान पीएम मोदी ने जोर दिया कि नई दिल्ली को हिंद महासागर के द्वीपसमूह मालदीव का ‘सबसे भरोसेमंद’ मित्र होने पर गर्व है। भारत ने मालदीव के वार्षिक ऋण भुगतान दायित्वों को 40 प्रतिशत तक कम करने का भी निर्णय लिया है। इसे 51 मिलियन अमेरिकी डॉलर से घटाकर 29 मिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है। इससे मालदीव को अपनी आर्थिक समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी।
09:45 AM, 26-Jul-2025
PM Modi Maldives Visit LIVE: मालदीव का राष्ट्रीय दिवस समारोह आज, बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे पीएम मोदी
इससे पहले शुक्रवार को दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। मालदीव के राष्ट्रपति ने बतौर भारतीय प्रधानमंत्री दूसरा सबसे लंबा कार्यकाल पूरा करने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी। शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा, हमारी विकास साझेदारी को नई गति देने के लिए हमने मालदीव को 565 मिलियन डॉलर (4,850 करोड़ रुपये) की ऋण सहायता देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिए, देश के लोगों की प्राथमिकताओं के अनुसार किया जाएगा।