Haridwar Stampede Five Devotees Admitted To Hospital Narrated Horror Of Accident See Photos – Amar Ujala Hindi News Live
BY Anuragbagde69@gmail.com
July 28, 2025
0
Comments
3 Views
Read in 1 Minute
पीछे से भीड़ का धक्का आया और अचानक भगदड़ मच गई। नीचे दब गए और घुटन होने लगी और फिर बदहवास हो गए। जब होश आई तो खुद को अस्पताल में पाया। भीड़ और भगदड़ का वो मंजर जेहन में आते ही दहशत बन जा रही है। हादसे का भयावह मंजर बताते हुए अस्पताल में भर्ती श्रद्धालु सहमे हुए दिखाई दिए।
फरीदाबाद से आईं गायत्री ने बताया कि वह मंदिर से कुछ ही दूरी पर थीं जब अचानक करंट फैलने की अफवाह सुनाई दी। इसके बाद लोगों ने ऊपर सीढ़ियों से नीचे की ओर धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई। इसके बाद उन्हें सीधे अस्पताल में ही होश आया।
Trending Videos
2 of 11
मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ के बाद फैला पड़ा सामान
– फोटो : व्यापारी
दिल्ली से आए कुलदीप ने भगदड़ के मंजर को खौफनाक बताया। कहा कि वह इसे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने बताया कि सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी और अचानक लोग भागने लगे, जिससे मंदिर में दर्शन के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
3 of 11
हरिद्वार भगदड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कुलदीप ने यह भी बताया कि उन्होंने मौके पर चार लोगों को मृत पड़े देखा था, जिसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं। इस घटना में घायल हुए अन्य लोगों में छपरा, बिहार की गायन्ति देवी, पश्चिम बंगाल की रीना देवी, और आरती शामिल हैं। इन सभी का उपचार अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति में पहले से सुधार है।
4 of 11
मनसा देवी मार्ग पर हुई भगदड़ के बाद घायलों को हाई सेंटर रेफर करते हुए
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, आठ श्रद्धालुओं की मौत
मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर रविवार की सुबह नौ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में एक 12 साल के बालक सहित आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। भीड़ के बीच कुछ दूरी पर फंसे एक चश्मदीद ने भी भीड़ का दबाव बढ़ने पर रास्ते में दीवारों पर लगी बिजली तारें पकड़ने पर करंट लगने का दावा किया है।
5 of 11
एम्स में घायलों का हालचाल पूछते पूर्व सीएम हरीश रावत
– फोटो : कांग्रेस
मार्ग पर बनी दीवार पर तारें पकड़कर श्रद्धालु आगे की तरफ बढ़ रहे थे और करंट लगने के बाद भगदड़ मच गई। फरीदाबाद से आए संतोष कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक ही मार्ग से लोग आ और जा रहे थे।