Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

Sunday, 27 July 2025
National

Ind Vs Eng: First Time In 148 Years! Shubman Gill First Captain 4 Centuries In A Series In England All Records – Amar Ujala Hindi News Live

Ind Vs Eng: First Time In 148 Years! Shubman Gill First Captain 4 Centuries In A Series In England All Records – Amar Ujala Hindi News Live


‘प्रिंस’ के नाम से मशहूर भारत के स्टार बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शतक जड़ा। उन्होंने पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी में 228 गेंद में शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का नौवां और इस सीरीज का चौथा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने लीड्स में एक और एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था। इसी के साथ भारतीय कप्तान ने इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में इंग्लैंड में चार शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इतना ही नहीं गिल बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज में चार शतक लगाने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने क्रिस वोक्स की गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया। 

टेस्ट कप्तान के रूप में पहली सीरीज में सर्वाधिक रन

खिलाड़ी देश रन खिलाफ साल स्थान
सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया 810 इंग्लैंड 1936/37 घर (ऑस्ट्रेलिया)
शुभमन गिल भारत 722* इंग्लैंड 2025 विदेश (इंग्लैंड)
ग्रेग चैपल ऑस्ट्रेलिया 702 वेस्टइंडीज 1975/76 घर (ऑस्ट्रेलिया)
क्लाइव लॉयड वेस्टइंडीज 636 भारत 1974/75 विदेश (भारत)
पीटर मे इंग्लैंड 582 दक्षिण अफ्रीका 1955 घर (इंग्लैंड)

 




Trending Videos

IND vs ENG: First time in 148 years! Shubman Gill first captain 4 centuries in a series in England All Records

जडेजा और गिल
– फोटो : BCCI X


गिल से पहले बतौर कप्तान अपनी डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पांच खिलाड़ियों के नाम था। इनमें वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग, डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ शामिल हैं। हालांकि, इन पांचों ने बतौर कप्तान अपनी डेब्यू सीरीज में तीन-तीन शतक लगाए थे। गिल ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले कप्तान भी बन गए। गिल ने लीड्स में 147 रन, एजबेस्टन की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। मैनचेस्टर की दूसरी पारी में वह 238 गेंद में 12 चौके की मदद से 103 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आर्चर ने कैच आउट कराया।

वह इंग्लैंड में एक सीरीज में बतौर कप्तान चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। कोई इंग्लिश कप्तान भी अपनी सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में ऐसा नहीं कर पाया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन ने 1938 में इंग्लैंड में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान तीन शतक लगाए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के मेलविले (1947), वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स (1966), इंग्लैंड के डेविड गावर (1985), ग्राहम गूच (1990) और जो रूट (2021) के नाम बतौर कप्तान इंग्लिश सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में अधिकतम तीन-तीन शतक हैं।

इंग्लैंड में बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक

खिलाड़ी मैच पारियां रन औसत शतक
शुभमन गिल (भारत) 4 8 722 90.25 4
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) 4 6 434 108.50 3
ए. मेलविल (द. अफ्रीका) 5 10 569 63.22 3
गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज) 5 8 722 103.14 3
डेविड गोवर (इंग्लैंड) 6 9 732 81.33 3
ग्राहम गूच (इंग्लैंड) 3 6 752 125.33 3
जो रूट (इंग्लैंड) 4 7 564 94.00 3


IND vs ENG: First time in 148 years! Shubman Gill first captain 4 centuries in a series in England All Records

शुभमन गिल
– फोटो : BCCI-X


सर डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर ने जरूर बतौर कप्तान एक सीरीज में चार-चार शतक लगाए हैं। हालांकि, इन दोनों ने ऐसा अपने-अपने घर में किया था। ब्रैडमैन ने 1947/48 में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में और गावस्कर ने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में चार-चार शतक लगाए थे। इतना ही नहीं वह बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बस ब्रैडमैन से पीछे हैं। ब्रैडमैन ने 1936/37 में इंग्लैंड के खिलाफ घर में 810 रन बनाए थे। गिल के नाम फिलहाल 722 रन हैं।

बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक

खिलाड़ी शतक खिलाफ साल स्थान
सर डॉन ब्रैडमैन 4 भारत 1947/48 घर (ऑस्ट्रेलिया)
सुनील गावस्कर 4 वेस्टइंडीज 1978/79 घर (भारत)
शुभमन गिल 4 इंग्लैंड 2025 विदेश (इंग्लैंड)


IND vs ENG: First time in 148 years! Shubman Gill first captain 4 centuries in a series in England All Records

शुभमन गिल
– फोटो : BCCI-X


गिल के चार शतक किसी एक टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से लगाए गए सबसे ज्यादा शतक भी हैं। उन्होंने इस मामले में गावस्कर और विराट कोहली की बराबरी की। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाए थे। इसके बाद 1978/79 में घर पर टेस्ट सीरीज में भी ऐसा किया था। वहीं, कोहली ने 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार शतक जड़े थे। अभी एक टेस्ट और बचा है और गिल अगर एक और शतक लगाते हैं तो वह इन सब को पीछे छोड़ देंगे।

एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक शतक

खिलाड़ी शतक खिलाफ साल स्थान
सुनील गावस्कर 4 वेस्टइंडीज़ 1971 विदेश (वेस्टइंडीज)
सुनील गावस्कर 4 वेस्टइंडीज़ 1978/79 घर (भारत)
विराट कोहली 4 ऑस्ट्रेलिया 2014/15 विदेश (ऑस्ट्रेलिया)
शुभमन गिल 4 इंग्लैंड 2025 विदेश (इंग्लैंड)


Source link

Anuragbagde69@gmail.com

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stay updated with the latest trending news, insights, and top stories. Get the breaking news and in-depth coverage from around the world!

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.