India’s Strength Will Be Visible In Paris Air Show, Drdo Said- Indigenous Defense Systems Will Be Demonstrated – Amar Ujala Hindi News Live – Drdo:पेरिस एयर शो में दिखेगी भारत की ताकत, डीआरडीओ ने कहा
India’s Strength Will Be Visible In Paris Air Show, Drdo Said- Indigenous Defense Systems Will Be Demonstrated – Amar Ujala Hindi News Live – Drdo:पेरिस एयर शो में दिखेगी भारत की ताकत, डीआरडीओ ने कहा
BY Anuragbagde69@gmail.com
June 16, 2025
0
Comments
8 Views
Read in 1 Minute
पेरिस एयर शो 2025 में भारत की युद्ध क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कहा कि वैश्विक मंच पर एयरोस्पेस और रक्षा नवाचार में भारत की बढ़ती क्षमताओं को दिखाया जाएगा। एक्स पर पोस्ट में डीआरडीओ ने कहा कि भारत पेरिस एयर शो में भाग लेगा। इसमें अगली पीढ़ी के मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) और स्वदेशी रक्षा प्रणालियों सहित स्वदेशी तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा। यह वैश्विक मंच पर भारत की आत्मनिर्भरता, सहयोग और रणनीतिक क्षमता को दिखाएगा।
Trending Videos
At #ParisAirShow2025, DRDO showcases India’s aerospace innovation—featuring next-gen UAVs, advanced avionics, and indigenous defence systems. A powerful display of self-reliance, collaboration, and strategic capability on the global stage.#MakeInIndia#AtmanirbharBharat… pic.twitter.com/6wi9f7tvHH
फ्रांस के ले बॉरगेट में 16 से 22 जून तक आयोजित होने वाले पेरिस एयर शो में भारत की युद्ध क्षमता को दिखाने के लिए डीआरडीओ ने पूरी तैयारी कर ली है। एक्स पर पोस्ट में डीआरडीओ ने एक वीडियो भी साझा किया। इसमें डीआरडीओ द्वारा शो में प्रदर्शित किए जाने वाले उपकरणों और प्रणालियों की झलक दिखाई गई है। वीडियो में डीआरडीओ ने अपनी बीवीआर श्रेणी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र को दिखाया है। इसे लड़ाकू विमानों पर लगाने के लिए बनाया गया है।
डीआरडीओ ने बताया कि इस मिसाइल को सभी मौसमों में दिन और रात में उड़ान भरने की क्षमता के साथ अत्यधिक गतिशील सुपरसोनिक विमानों को नष्ट करने के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा वीडियो में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LAC) एयर फ़ोर्स मार्क 2 को भी दिखाया गया। इसे तेजस के नाम से जाना जाता है। यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित एक स्वदेशी लड़ाकू विमान है। पेरिस एयर शो में डीआरडीओ हथियार लोकेटिंग रडार (WLR) ‘स्वाति’ को भी प्रदर्शित करेगा। इसे सैन्य अभियानों में बाधा उत्पन्न करने वाली शत्रुतापूर्ण तोपों, मोर्टार और रॉकेट का पता लगाने के लिए बनाया गया है।
डीआरडीओ एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (एईडब्लूएंडसी) को भी प्रदर्शित करेगा। यह दुश्मन के विमानों और यूएवी का पता लगाने और उन पर नजर रखने के लिए बना है। शो में डीआरडीओ द्वारा हेलिना (हेलीकाप्टर आधारित नाग) का भी प्रदर्शन किया जाएगा। जो एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) पर स्थापित तीसरी पीढ़ी की फायर-एंड-फॉरगेट श्रेणी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) प्रणाली है। वीडियो में डोर्नियर विमान के बारे में भी बताया गया है।