{“_id”:”6883ac4c1cc7ee589e00aefb”,”slug”:”jhalawar-school-collapse-revelation-children-kept-saying-that-roof-is-falling-but-madam-put-latch-2025-07-25″,”type”:”photo-gallery”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhalawar School Collapse: ‘बच्चे कहते रहे कि छत गिर रही, पर मैडम ने लगा दी कुंडी’, झालावाड़ हादसे में खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
School Building Collapses in Manohar Thana: राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत शुक्रवार को गिर गई। इसमें मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद स्कूल और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Tragedy: झालावाड़ में स्कूल की छत गिरी, प्रार्थना कर रहे आठ मासूमों की मौत; पांच शिक्षक निलंबित

2 of 4
झालावाड़ स्कूल हादसा
– फोटो : अमर उजाला
महिला ने जवाब दिया कि प्रशासन को बता दिया था। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। मीना मैडम हैं उनकी गलती है। एक छोटा बच्चा था जिसने ये बोल दिया था कि कंकण गिर रहे हैं। छत गिरने वाली है। मीना मैडम ने कमरे की कुंडी लगा दी। इसके बाद गांव वालों ने कुंडी खोली, मैडम ने नहीं खोली। मैडम बाहर ही रही। मैडम का नाम मीना मैडम है।’ पीड़ित परिवार की महिला का ये बयान इसलिए मायने रखता है कि अगर छोटे बच्चे की बात को शिक्षक ध्यान दे देते तो शायद बच्चे स्कूल के भवन से बाहर आ जाते और हादसे में उनकी जान न जाती।

3 of 4
झालावाड़ स्कूल हादसा
– फोटो : अमर उजाला
यह भी पढ़ें- Rajasthan School Tragedy: स्कूल हादसे पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, नोटिस जारी, संसद में भी गूंजा मामला

4 of 4
झालावाड़ स्कूल हादसा
– फोटो : अमर उजाला
इन तीन बयानों से तस्वीर बिलकुल साफ हो जाती है कि बच्चों की मौत के आरोपी कौन हैं? गांव वाले भवन की शिकायत कर रहे हैं। शिकायत जहां तक पहुंचनी चाहिए, वहां तक पहुंच नहीं रही है। अब हादसे के बाद जब बच्चों की मौत हो गई तब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कह रहे हैं कि 2000 स्कूलों को ठीक किया जा रहा है और हादसे के दोषी वे खुद हैं।