Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

Monday, 28 July 2025
National

Latest Ott Releases July August 2025 Jiohotstar Netflix Prime Video Zee5 – Amar Ujala Hindi News Live

Latest Ott Releases July August 2025 Jiohotstar Netflix Prime Video Zee5 – Amar Ujala Hindi News Live

जुलाई के आखिरी हफ्ते और अगस्त की शुरुआत के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने को तैयार हैं। इस हफ्ते एक से बढ़कर एक थ्रिलर, फैमिली ड्रामा, रियलिटी शो और रीबूट सीरीज स्ट्रीमिंग के लिए आ रही हैं। नई फिल्में और वेब सीरीज, जो अलग-अलग जॉनर को कवर करती हैं, इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं। चलिए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट के बारे में।

हाउसफुल 5

अमेजन प्राइम वीडियो पर 1 अगस्त को ‘हाउसफुल 5’ रिलीज हो रही है। कॉमेडी और सस्पेंस के बीच फिल्म में इस बार थोड़ा डर भी जोड़ा गया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

अड्डा एक्सट्रीम बैटल 

28 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है एल्विश यादव का शो ‘अड्डा एक्सट्रीम बैटल’। यहां 15 पॉपुलर रियलिटी स्टार्स और इन्फ्लुएंसर्स एक-दूसरे को मात देने के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार होंगे। हर एपिसोड में नए टास्क, टीम वर्क और धोखेबाजी की झलक देखने को मिलेगी।

पति-पत्नी और पंगा

वहीं 2 अगस्त को ‘पति-पत्नी और पंगा’ में 7 सेलेब्रिटी जोड़ियां अपने रिश्तों की हकीकत सबके सामने लाने वाली हैं। होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी के साथ हर एपिसोड में रिश्तों की सच्चाई हंसी, गुस्से और प्यार के बीच झूलती नजर आएगी।


बकैती

1 अगस्त को ZEE5 पर रिलीज होने जा रही सीरीज ‘बकैती’ छोटे गांव की एक प्यारी और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसमें एक नवविवाहित जोड़ा अपने पारिवारिक रिश्तों और जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश करता है।

माइ ऑक्सफोर्ड ईयर

1 अगस्त को ही नेटफ्लिक्स पर ‘माइ ऑक्सफोर्ड ईयर’ रोमांस और सेल्फ डिस्कवरी के सफर को दिखाएगा, जहां एक अमेरिकी लड़की का जीवन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक लवस्टोरी की शुरुआत के साथ पूरी तरह से बदल जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhumi Pednekar: भूमि पेडनेकर ने रैंप पर दिखाया जलवा, राजकुमार राव-अर्जुन रामपाल ने भी किया वॉक

क्योंकि सास भी कभी बहू थी

29 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की वापसी के साथ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन दस्तक दे रहा है। बालाजी टेलीफिल्म्स के इस शो की 25वीं वर्षगांठ पर रिलीज हो रहे नए सीजन में पुराने किरदारों के साथ नए किरदार भी देखने को मिलेंगे।

फिर आ रही है तुलसी...', Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi कब होगा शुरू?

ब्लैक बैग, WWE, ट्विस्टेड मेटल 2

स्टीवन सोडरबर्ग की जासूसी थ्रिलर ‘ब्लैक बैग’ 28 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है, जिसमें केट ब्लैंचेट और माइकल फैस्बेंडर मुख्य भूमिकाओं में हैं।वहीं 29 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर ‘WWE: Unreal’ दर्शकों को पर्दे के पीछे ले जाकर दिखाएगा कि इस हाई-ऑक्टेन रेसलिंग शो को हफ्ते दर हफ्ते कैसे तैयार किया जाता है। वहीं, सोनी लिव पर 1 अगस्त को ‘ट्विस्टेड मेटल 2’ में जानलेवा कार-युद्ध और नई दुश्मनियों का सिलसिला शुरू होगा, जिसमें मुख्य किरदार एक रहस्यमयी टूर्नामेंट का हिस्सा बनते हैं।

थम्मुडु

वहीं नेटफ्लिक्स पर तेलुगु थ्रिलर ‘थम्मुडु’ एक भाई-बहन की इमोशनल कहानी को एक्शन से जोड़कर दिखाती है। ये फिल्म भी 1 अगस्त को ही रिलीज हो रही है।

Source link

Anuragbagde69@gmail.com

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stay updated with the latest trending news, insights, and top stories. Get the breaking news and in-depth coverage from around the world!

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.