Movie Review
मंडला मर्डर्स
कलाकार
वाणी कपूर
,
वैभव राज गुप्ता
,
सुरवीन चावला
और
श्रीया पिलगांवकर
लेखक
गोपी पुथरन
निर्देशक
गोपी पुथरन
और
मनन रावत
निर्माता
यश राज फिल्म्स
रिलीज
25 जुलाई 2025
नेटफ्लिक्स पर आई नई सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ एक मर्डर मिस्ट्री है, लेकिन ये वैसी नहीं है जैसी आमतौर पर देखी जाती हैं। इसमें सिर्फ अपराध नहीं है, बल्कि इसके साथ पुरानी कहानियों से जुड़ी बातें, अंधविश्वास, पॉलिटिक्स और सिस्टम की सच्चाइयों को भी मिलाने की कोशिश की गई है। इस वजह से कहानी थोड़ी अलग बनती है, हालांकि, कुछ जगहों पर चीजें जरूरत से ज्यादा हो जाती हैं जिससे असर थोड़ा कम हो जाता है।