{“_id”:”686759214c6866c3af0f8725″,”slug”:”metro-in-dino-movie-review-anurag-basu-film-tells-the-importance-of-relations-2025-07-04″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Metro In Dino Review: अलग अंदाज में रिश्तों की अहमियत बताती है ‘मेट्रो इन दिनों’, अनुराग बसु का जादू बरकरार”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}
मेट्रो इन दिनों रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
मेट्रो इन दिनों
कलाकार
अनुपम खेर
,
नीना गुप्ता
,
पंकज त्रिपाठी
,
कोंकणा सेन शर्मा
,
अली फजल
,
फातिमा सना शेख
,
आदित्य रॉय कपूर
,
सारा अली खान
,
सास्वत चटर्जी
और
कुश जोतवानी
लेखक
अनुराग बसु
,
सम्राट चक्रवर्ती
और
संदीप श्रीवास्तव
निर्देशक
अनुराग बसु
निर्माता
अनुराग बसु
,
भूषण कुमार
,
कृष्ण कुमार
और
तानी बसु
रिलीज
04 जुलाई 2025
कहते हैं कि रिश्तों की डोरी काफी नाजुक होती है। इसे संभाले रखने के लिए हम सभी को काफी मेहनत करनी पड़ती है। जिंदगी में कई बार इन रिश्तों की खुशी के लिए हमें खुद से समझौते भी करने पड़ते हैं, तभी ये डोरी और मजबूत होती है। ऐसे ही हमारी और आपकी जिंदगी के रिश्तों की अहमियत समझाती है अनुराग बसु की नई फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’। साल 2007 में अनुराग बसु ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ लाए थे, जिसमें मुंबई में रहने वाली अलग-अलग कहानियां थीं। लेकिन अब लगभग 18 साल बाद अनुराग बसु की ये रिश्तों की मेट्रो मुंबई से निकलकर चार अलग-अलग मेट्रो शहर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु पहुंच चुकी है। ‘मेट्रो इन दिनो’ में अनुराग ने टीन-एज से लेकर ओल्ड एज तक उम्र के हर पड़ाव पर प्यार और रिश्ते की अहमियत को दिखाया है। जानते हैं कैसी है फिल्म और कैसा रहा कलाकारों का अभिनय।