11:35 AM, 28-Jul-2025
सीएम यादव ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने विधानसभा के पूर्व सदस्यों, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय कुमार रूपाणी, पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नौसेना अधिकारी और पर्यटकों, साथ ही अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए यात्रियों व मेडिकल छात्रों को श्रद्धांजलि दी।
11:14 AM, 28-Jul-2025
विधानसभा की कार्यवाही शुरू
विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया। वंदे मातरम् गान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष से हंसी मजाक करते हुए कहा- आपकी रंगबाजी दिख रही है। इसके बाद दिवंगत नेताओं, अभिनेता स्व. मनोज कुमार, पहलगाम हमले में मृतक लोगों और अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
11:12 AM, 28-Jul-2025
कांग्रेस समाज से माफी मांगे
ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर विरोध कर रही कांग्रेस पर भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ओबीसी समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने न्यायालय में ओबीसी वर्ग के पक्ष में उचित पैरवी नहीं की। साथ ही कई मौकों पर कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया।
11:01 AM, 28-Jul-2025
विरोध करते कांग्रेस विधायक।
– फोटो : अमर उजाला
आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस ने शुरू किया विरोध
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक सचिन यादव, जयवर्धन सिंह, कुणाल चौधरी सहित कई कांग्रेस विधायक काले गमछे और पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर ओबीसी वर्ग के साथ भेदभाव करने और आरक्षण के अधिकार से वंचित रखने का आरोप लगाया।
10:52 AM, 28-Jul-2025
MP Monsoon Session Live: विधानसभा सत्र की शुरुआत, मंत्री विजयवर्गीय अध्यक्ष से बोले- आपकी रंगबाजी दिख रही
विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। शुरुआत में दिवंगत नेताओं, प्रसिद्ध कलाकारों, पहलगाम हमले में मृतक और अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके पश्चात प्रश्नोत्तर काल चलेगा। जिसके बाद उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, डॉ. राजेंद्र शुक्ल, कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य मंत्री अपने-अपने विभागों की अधिसूचनाएं पटल पर रखेंगे।