अमर उजाला संवाद में रवि किशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Be the first to know the latest updates
{“_id”:”685cdd123973f6b8ea0c85cc”,”slug”:”mp-samwad-2025-actor-ravi-kishan-shares-his-thought-on-acting-career-and-movies-2025-06-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP Samwad 2025: ‘अमर उजाला संवाद’ में बोले रवि किशन- ‘ऑस्कर में पक्षपात होता है, हम लॉबी का शिकार हो जाते हैं’”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
अमर उजाला संवाद में रवि किशन
– फोटो : अमर उजाला
भोपाल में अमर उजाला संवाद में पहुंचे अभिनेता रवि किशन ने कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान जब उनसे लापता लेडीज के ऑस्कर में पहुंचने और वहां जीत न पाने के अफसोस लेकर सवाल किया गया। इस पर रवि किशन ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘ऑस्कर में पक्षपात होता है, हम लॉबी का शिकार हो जाते हैं। हमारे साथ भी ये ही हुआ, ‘लापता लेडीज’ लॉबी का शिकार हुई।’
कार्यक्रम में रवि किशन ने आगे कहा- मेरे लिए ‘लापता लेडीज’ काफी खास है। क्योंकि मुझ पर एक ठप्पा लगा दिया गया था कि मैं भोजपुरी स्टार हूं। मैं एक अभिनेता के तौर पर खुद 34 साल से सींच रहा था। मेरा एक अलग स्टाइल है। लोग उसे पसंद करते हैं। लेकिन मुझे भोजपुरी की वजह से पीछे ढकेल दिया जाता था।। लेकिन मुझ पर महादेव की कृपा हुई। ‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर तक पहुंचने के बाद मेरे प्रति लोगों का नजरिया बदला है। अब लोगों को लगता है कि मैं अच्छा कलाकार हूं। अब मेरे पास अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे ऑफर आते हैं।
Stay updated with the latest trending news, insights, and top stories. Get the breaking news and in-depth coverage from around the world!
Digihuntzz @2025. All Rights Reserved.