12:26 PM, 25-Jul-2025
राज्यसभा महासचिव उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। शुक्रवार को आयोग ने एक बयान में कहा, राज्यसभा के उपसभापति की सहमति और कानून मंत्रालय से परामर्श के बाद पीसी मोदी को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि इसी हफ्ते सोमवार को रात करीब नौ बजे स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा दे दिया था। चुनाव आयोग ने राज्यसभा सचिवालय की संयुक्त सचिव गरिमा जैन और राज्यसभा सचिवालय के निदेशक विजय कुमार को इस चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
12:06 PM, 25-Jul-2025
राज्यसभा की कार्यवाही में व्यवधान, कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
दोपहर 12 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर भी विपक्षी दलों का हंगामा जारी रही। सदन में अव्यवस्था के कारण कार्यवाही सोमवार सुबह 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में गतिरोध दूर करने के प्रयासों के तहत स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। दोपहर 12.30 बजे बैठक बुलाई गई है। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने बताया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर गतिरोध दूर करने का प्रयास कर रही है।
11:01 AM, 25-Jul-2025
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, व्यवधान के कारण चंद मिनटों में स्थगन
शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होने पर राज्यसभा में नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। हालांकि, नारेबाजी और शोरगुल के कारण कार्यवाही में व्यवधान पड़ा और दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। उपसभापति हरिवंश ने राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी, जबकि स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।
10:25 AM, 25-Jul-2025
चुनाव आयोग के SIR का प्रतीकात्मक विरोध
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया- SIR का प्रतीकात्मक रूप से विरोध किया। सदस्यों ने SIR को फाड़ दिया और उसे कूड़ेदान में फेंक दिया।
09:10 AM, 25-Jul-2025
Parliament LIVE: आज मानसून सत्र का पांचवां दिन, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित; संसद के बाहर हुआ प्रदर्शन
आज संसद के मानसून सत्र का पांचवां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों का हंगामा और विरोध-प्रदर्शन जारी रहने की आशंका है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध दूर करने के लिए दोनों पक्षों के नेताओं से की जा रही अपील लगातार बेअसर साबित हो रही है। सदन की कार्यवाही शुरू होने के चंद मिनटों बाद ही स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश को सदन में अव्यवस्था और शोरगुल के कारण कार्यवाही को स्थगित करना पड़ रहा है। स्पीकर ओम बिरला सांसदों के व्यवहार को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए चेतावनी भी दे चुके हैं, लेकिन विपक्षी दलों के सांसद अपनी मांग पर अड़े हैं।