10:57 AM, 22-Jul-2025
इंडी गठबंधन की बैठक
मानसून सत्र को लेकर इंडी गठबंधन के नेताओं ने बैठक की। इस बैठक में संसद में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेता मौजूद रहे।
10:54 AM, 22-Jul-2025
जस्टिस वर्मा के महाभियोग प्रस्ताव पर आप का समर्थन
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि ‘आज देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा है, जो भारत के लिए शर्म की बात है। प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर संसद में सफाई देनी चाहिए। बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के मुद्दे पर राजनीतिक साजिश हो रही है, जिसे रोका जाना चाहिए।’ संजय सिंह ने ये भी बताया कि उनकी पार्टी जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का दोनों सदनों में समर्थन कर रही है।
10:46 AM, 22-Jul-2025
‘यहां कोई भी सुरक्षित नहीं’
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि ‘क्या उपराष्ट्रपति ने खुद इस्तीफा दिया या उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। ये बात सार्वजनिक होनी चाहिए। यह हैरान करने वाला है क्योंकि वे सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल रहे। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है।’
10:43 AM, 22-Jul-2025
केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के नेता जेपी नड्डा संसद पहुंचे।
#WATCH | Delhi: Union Minister and Leader of the House (Rajya Sabha) JP Nadda arrives in Parliament.#MonsoonSession pic.twitter.com/mwZIVV12f0
— ANI (@ANI) July 22, 2025
10:17 AM, 22-Jul-2025
‘सिर्फ वे ही बता सकते हैं इस्तीफे की वजह’
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि ‘सिर्फ वे ही (उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़) ही जानते हैं कि इस्तीफे की क्या वजह है। हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। या तो सरकार को इसके बारे में पता है या फिर खुद उन्हें। यह सरकार पर है कि वे उनका इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं।’
#WATCH | Delhi: On Vice President Jagdeep Dhankhar’s resignation, Rajya Sabha LoP and Congress chief Mallikarjun Kharge says, “Only he knows the reason. We have nothing to say on this. Either the government knows or he knows. It is up to the government to accept his resignation… pic.twitter.com/IWUi6TshcM
— ANI (@ANI) July 22, 2025
10:13 AM, 22-Jul-2025
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर बोले एमडीएमके सांसद
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर एमडीएमके के सांसद दुरई वाइको ने कहा कि ‘यह बेहद चौंकाने वाला रहा। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं।’
#WATCH | Delhi: On Vice President Jagdeep Dhankhar’s resignation, MDMK MP Durai Vaiko says, “It has come as a surprise. He has cited health reasons. I wish him good health.” pic.twitter.com/sb6sOcZ4C7
— ANI (@ANI) July 22, 2025
10:05 AM, 22-Jul-2025
गौरव गोगोई ने दिया स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने बिहार मतदाता सूची की जांच के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया है। साथ ही लोकसभा सांसद सप्तगिरि शंकर उलाका ने ओडिशा में छात्रा के आत्मदाह के मामले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है।
09:18 AM, 22-Jul-2025
बिजनेस ऑफ सस्पेंशन नोटिस दिया गया
राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी बिजनेस ऑफ सस्पेंशन नोटिस दिया है और बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है और बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग की है।
08:51 AM, 22-Jul-2025
Monsoon Session 2025 Live: मतदाता सूची के मुद्दे पर हंगामे के आसार; उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर हलचल तेज
ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार से चर्चा का आश्वासन मिलने के बाद अब विपक्ष बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है। इसे लेकर आज कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया है और बिहार मुद्दे पर तुरंत चर्चा की मांग की है। उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए खतरा बताया है।