05:15 AM, 06-Jul-2025
प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा पर शक्ति ग्रुप के चेयरमैन और एमडी श्रेयांस गोयल ने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से हमें ब्रिक्स देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और जानकारी साझा करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ब्राजील इथेनॉल का एक प्रमुख खिलाड़ी है। साल 2005 में हमने पहली बार ब्राजील से भारत में इथेनॉल आयात किया था। लेकिन आज हम ऐसे मुकाम पर खड़े हैं, जहां अगले कुछ वर्षों में हम भारत से इथेनॉल निर्यात करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस शिखर सम्मेलन में इथेनॉल और बायोडीजल जैसे नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र और कृषि, डिजिटल तकनीक जैसे क्षेत्रों में भी नई तकनीक भारत आएगी। उन्होंने कहा कि भारत और ब्राजील शुरू से ही ब्रिक्स के सदस्य रहे हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापार को और आगे बढ़ाएगी।
#WATCH | Rio De Janeiro, Brazil | On PM Modi’s Brazil visit, Shakti Groups Chairman & MD Shreyans Goyal says, “From the BRICS Summit, we expect a lot of bilateral trade and knowledge sharing between the BRICS countries… Brazil is a leading player of ethanol… In 2005, we first… pic.twitter.com/fJozZY41pB
— ANI (@ANI) July 5, 2025
04:42 AM, 06-Jul-2025
भारत और ब्राजील की संस्कृतियों को जोड़ने की कोशिश
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर ब्राजील में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) की निदेशक ज्योति किरण ने कहा, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है… ICCR का यह केंद्र भारत और ब्राजील के बीच संपर्क को मज़बूत करने के लिए कड़ी मेहनत करता है। योग और ओडिसी नृत्य कक्षाओं के अलावा, खाना पकाने की कक्षाएं और अन्य उप-सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं।
#WATCH | Rio De Janeiro, Brazil | On PM Modi’s Brazil visit, ICCR (Indian Council for Cultural Relations) Director Jyoti Kiran says, “… There is a tremendous enthusiasm for the arrival of the Prime Minister… This centre of ICCR works hard to strengthen the connect between… pic.twitter.com/cov3c6MSEx
— ANI (@ANI) July 5, 2025
तीन अभिनव परियोजनाएं
बकौल किरण, ‘हमारे पास तीन अभिनव परियोजनाएं हैं, जिसमें कैंपस कनेक्ट, एक्सपीरियंस इंडिया डे और सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम, ‘इंडिया इन योर लाइब्रेरी’ है’। इन सभी परियोजनाओं के जरिए, हम लोगों के बीच संपर्क स्थापित करने की कोशिश करते हैं। इसके जरिए भारत और ब्राजील की संस्कृतियों को जोड़ने की कोशिश भी की जाती है।
04:38 AM, 06-Jul-2025
भारत-ब्राज़ील के रिश्ते और मजबूत हों…
प्रधानमंत्री मोदी के चौथी बार ब्राजील आगमन को लेकर भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य कार्तिक ने कहा, ‘मैं हैदराबाद से हूं और पिछले 16 वर्षों से ब्राजील में रह रहा हूं। हम प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं… हम चाहते हैं कि भारत-ब्राज़ील के रिश्ते और मजबूत हों।
#WATCH | Rio De Janeiro, Brazil | “… I am from Hyderabad and I have been living in Brazil for the last 16 years. We are very excited to welcome PM Modi… We want India-Brazil to be strengthened further…,” says Kartik, a member of Indian diaspora on PM Modi’s visit pic.twitter.com/qGq3Dnkpxk
— ANI (@ANI) July 5, 2025
04:33 AM, 06-Jul-2025
प्रधानमंत्री गुजरात के लोगों के लिए रोल मॉडल की तरह
पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक अन्य भारतवंशी विजय सोलंकी ने कहा, ‘मैं गुजरात से हूं और लंबे समय से ब्राजील में रह रहा हूं। हम बहुत उत्साहित हैं और प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। विजय ने कहा कि पीएम मोदी उनके लिए एक रोल मॉडल की तरह हैं।
#WATCH | Rio De Janeiro, Brazil | “… I am from Gujarat… I have been living in Brazil for a long time. We are very excited and feel privileged and honoured to welcome our Prime Minister today… PM Modi is like a role model for us…,” says Vijay Solanki, a member of the… pic.twitter.com/mrUhSdLUNR
— ANI (@ANI) July 5, 2025
04:27 AM, 06-Jul-2025
पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे
ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील पहुंच गए। इस दक्षिण अमेरिकी देश के दौरे पर आने के बाद रियो डी जेनेरियो के गैलेओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी देश के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील पहुंचे हैं। यह उनकी चौथी ब्राजील यात्रा है।
#WATCH | Brazil | Prime Minister arrives at the Galeão International Airport, Rio De Janeiro.
PM Modi is visiting Brazil at the invitation of President Luiz Inacio Lula da Silva. PM will attend the 17th BRICS Summit in Rio de Janeiro, followed by a State Visit. This is PM… pic.twitter.com/kTJzg5zgGP
— ANI (@ANI) July 5, 2025
04:10 AM, 06-Jul-2025
प्रधानमंत्री मोदी के ब्राजील दौरे को लेकर भारतवंशियों में उत्साह
रियो डी जेनेरियो में रहने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय की सदस्य पूजा ने बताया, ‘मैं गुजरात से हूं और पिछले तीन वर्षों से ब्राजील में रह रही हूं। मैं उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’
#WATCH | Rio De Janeiro, Brazil | “… I am from Gujarat and I have been living in Brazil for the last three years. I am very excited to meet him…,” says Pooja, a member of Indian diaspora, on PM Modi’s visit pic.twitter.com/b3luu94Xjz
— ANI (@ANI) July 5, 2025
04:05 AM, 06-Jul-2025
PM Modi Brazil Visit LIVE: पीएम मोदी BRICS शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे; आगमन पर भारतवंशियों में उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के सफल दौरे के बाद ब्राजील रवाना हो गए। यह पीएम मोदी की पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है। ब्राजील में पीएम मोदी रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे । 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई बड़े देशों के नेताओं के साथ शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जिम्मेदार उपयोग, जलवायु कार्रवाई, वैश्विक स्वास्थ्य और आर्थिक एवं वित्तीय मामलों सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ इन मुद्दों पर बातचीत करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन से इतर कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। ब्राजील की राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ब्रासीलिया भी जाएंगे। यहां वे राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।
PM Modi departs for Brazil to attend BRICS Summit
Read @ANI Story | https://t.co/VAX8GIVeVD#PMModi #Brazil #BRICSSummit pic.twitter.com/QF0ihJkJnA
— ANI Digital (@ani_digital) July 5, 2025