Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

Monday, 30 June 2025
National

Raja Raghuvanshi Murder Case: Raj Turned Out To Be Sanjay Verma, Sonam Used To Talk To Him For Hours – Amar Ujala Hindi News Live

Raja Raghuvanshi Murder Case: Raj Turned Out To Be Sanjay Verma, Sonam Used To Talk To Him For Hours – Amar Ujala Hindi News Live

पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम के मोबाइल फोन की काॅल डिटेल में जिस नंबर पर सोनम ने बार बार काॅल किए थे, उसे लेकर बुधवार को दिनभर सस्पेंस बना रहा, लेकिन शाम को शिलांग पुलिस ने सोनम से ही पूछकर पता लगाया कि संजय वर्मा कौन है, उसने कहा कि वह उसके कथित प्रेमी राज का ही मोबाइल नंबर है।

Trending Videos

ये भी पढ़ें- सोनम के घर पहुंचे शिलांग पुलिस के तीन अफसर, मां, भाई व पिता से लंबी पूछताछ

दरअसल ट्रू काॅलर पर संजय वर्मा नाम लिखा हुआ आ रहा था। सोनम दो मोबाइल फोन चलाती थी। एक नंबर से लगातार कई घंटों तक वह राज से बातें करती रही। देर रात तक दोनों के बीच बातें होती थीं। बता दें, राज कुशवाहा सोनम का प्रेमी है। सोनम ने राज के साथ मिलकर ही हत्या की प्लानिंग की थी।

ये भी पढ़ें- राजा हत्याकांड में अब नए शख्स की एंट्री, कौन है संजय वर्मा, जिससे बातें करती थी सोनम

25 दिन में 119 काॅल लगाए राज को

सोनम वर्मा की काॅल डिटेल में पता चला है कि 1 से लेकर 25 मार्च तक सोनम ने किसी संजय वर्मा नामक शख्स, जो अब राज ही निकला है, को 119 बार काॅल लगाए। वह नंबर अब बंद आ रहा था। पुलिस ने इस बिंदु को भी जांच में शामिल किया था। यह कयास लगाए जा रहे थे कि संजय वर्मा की सिम का इस्तेमाल सोनम ने किया होगा और राज व सोनम इस नंबर पर बातें करते रहे होंगे। शाम को शिलांग में अफसरों ने सोनम से ही इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह राज का नंबर है। 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच सोनम ने राज को 234 बार काॅल किए थे। बता दें, राजा की हत्या 23 मई को शिलांग में हनीमून यात्रा के बहाने ले जाकर कर दी गई थी। इसमें सोनम और राज मुख्य साजिशकर्ता हैं, जबकि तीन अन्य आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया था। 

Source link

Anuragbagde69@gmail.com

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stay updated with the latest trending news, insights, and top stories. Get the breaking news and in-depth coverage from around the world!

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.