अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) की प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने शनिवार को कहा कि बोर्ड एअर इंडिया के विमान हादसे की एएआईबी की जांच का समर्थन करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि इस घटना पर मीडिया रिपोर्ट समय से पहले और अटकलें हैं।
ये भी पढ़ें: शांति की राह पर कांगो और रवांडा, विद्रोही गुटों ने संघर्ष रोकने के लिए अंतिम समझौते पर सहमति दी
विमान दुर्घटना में गई थी 260 लोगों की जान
एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान एक मेडिकल छात्रावास से टकरा गया था। विमान ने लंदन के गेटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। इसमें चालक दल के सदस्यों सहित 242 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 241 लोग मारे गए थे। जबकि एकमात्र व्यक्ति ही जीवित बच पाया था। वहीं, जमीन पर मौजूद 19 लोगों की भी इस हादसे में जान चली गई थी।
‘मीडिया रिपोर्ट अटकलों वाली, जांच में लगता है समय’
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने 12 जून को विमान हादसे पर प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी। होमेंडी ने एक्स पर एक बयान में कहा, एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 के हादसे पर हालिया मीडिया रिपोर्ट समय से पहले और अटकलें लगाने वाली हैं। भारत के एएआईबी ने अभी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। इस तरह की जांच में समय लगता है।
ये भी पढ़ें: अमेरिकी कैदियों की रिहाई के बदले वेनेजुएला के प्रवासी लौटे, तीन देशों के बीच बड़ा समझौता
एनटीएसबी ने किया एएआईबी की जांच का समर्थन
होमेंडी की ओर यह टिप्पणी तब सामने आई है, जब एएआईबी ने कुछ दिन पहले कहा कि हादसे के कारणों के बारे में अभी निश्चित नतीजे निकालना जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच जारी है। एएआईबी ने सभी से पहले ही अटकलों से बचने का आग्रह किया था। होमेंडी ने यह भी कहा कि एनटीएसबी एएआईबी की ओर से की गई सार्वजनिक अपील का पूरा समर्थन करता है और उसकी जारी जांच का समर्थन करता रहेगा। उन्होंने शनिवार को पोस्ट में कहा कि सभी जांच संबंधी सवाल एएआईबी को संबोधित किए जाने चाहिए।