हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘सैय्यारा’ इन दिनों काफी चर्चा बटोर रही है। फिल्म देखकर रोते हुए लोगों के वायरल वीडियो आपने भी सोशल मीडिया पर देखे होंगे, पर इससे इतर फिल्म का एक और पहलू भी है। इसमें फिल्म की अभिनेत्री (22 वर्षीय) किरदार वानी बत्रा को अल्जाइमर रोग का शिकार दिखाया गया है।
जहां कई लोगों को कृष कपूर (अहान) और 22 वर्षीय महत्वाकांक्षी पत्रकार वाणी बत्रा (अनीत) की प्रेम कहानी में भावनात्मक जुड़ाव महसूस हुआ है, वहीं जो बात दर्शकों को पसंद नहीं आई, और जिसने लोगों के मन में कई सारे सवाल खड़े कर दिए वह है कम उम्र में ही अभिनेत्री का अल्जाइमर रोग से जूझते हुए दिखाया जाना।
ये सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि अल्जाइमर रोग को आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ (65 साल के बाद) होने वाली बीमारी माना जाता रहा है। तो क्या इसके लक्षण 25 से कम उम्र वालों में भी नजर आ सकते हैं? क्या अल्जाइमर रोग युवावस्था में भी हो सकता है? आइए इस बारे में विस्तार से डॉक्टर से समझते हैं।