फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस के मैदान में तूफानी पारी खेल रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी नए सितारों अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह फिल्म ओपनिंग डे से ही कमाल कर रही है। अपना बजट फिल्म तीसरे दिन ही निकाल चुकी और अब रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है। कल मंगलवार को पांचवें दिन इसने शानदार कलेक्शन किया। जानिए आज बुधवार को छठे दिन कैसा प्रदर्शन किया?

2 of 5
सैयारा फिल्म
– फोटो : इंस्टाग्राम
2025 की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी ‘सैयारा’
फिल्म ‘सैयारा’ की रिलीज को छह दिन पूरे हो गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर इसका झंडा बुलंद है। आलम यह है कि पांचवे दिन यह साल 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है। कल इस फिल्म ने ‘जाट’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ को धूल चटाई थी। आज छठे दिन इसने अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सितारों को सीधी टक्कर देते हुए ‘स्काई फोर्स’ और ‘सिकंदर’ का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है।

3 of 5
‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस
– फोटो : सोशल मीडिया
छठे दिन भी की धुआंधार कमाई
फिल्म ‘सैयारा’ ने कल पांचवें दिन 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज बुधवार को फिल्म ने 12.84 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसी के साथ फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 145.09 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड 187.88 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

4 of 5
‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस
– फोटो : सोशल मीडिया
सलमान खान और अक्षय कुमार को रेस में पीछे छोड़ा
अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 112.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 149 करोड़ रुपये कमाए। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 110.1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कारोबार 184.6 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से छठे दिन ‘सैयारा’ ने दोनों फिल्मों को मात दे दी है। इसी तरह कमाई जारी रही तो जल्द ही यह ‘हाउसफुल 5’ को भी पीछे छोड़ देगी।

5 of 5
सैयारा बॉक्स ऑफिस
– फोटो : अमर उजाला
इस साल की ये चार फिल्में ‘सैयारा’ से आगे
फिल्म ‘सैयारा’ कमाई के मामले में इस साल की टॉप 5 फिल्मों में पांचवें स्थान पर है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी यह भारतीय फिल्मों में पांचवें नंबर पर है। अभी तक यह रेस में सिर्फ चार फिल्मों, ‘छावा’, ‘हाउसफुल 5’, ‘रेड 2’ और ‘सितारे जमीन पर’ से पीछे है। फिल्म ‘सैयारा’ एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है। इसके जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है। फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये है।