पीएम नरेंद्र मोदी अभी अपने पांच देशों की यात्रा पर हैं। दूसरी ओर उनकी इन यात्रा को लेकर देश की सियासत में गर्माहट बढ़ गई है। कारण है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच देशों के दौरे पर सवाल उठाया है। उन्होंने पीएम मोदी को घूमने वाले प्रधानमंत्री बताया। मोइत्रा ने कहा कि पीएम मोदी की इतनी विदेश यात्राओं और कूटनीतिक प्रयासों के बाद भी भारत पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग क्यों नहीं कर पाया।
करदाताओं के पैसे से विदेश यात्रा करने का आरोप
मोइत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शायद सबसे ज्यादा विदेश यात्रा करनेवाले नेता हैं, वो भी करदाताओं के पैसों पर। उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि इससे भारत की वैश्विक नीति मजबूत हुई है, लेकिन सच्चाई कुछ और है। बता दें कि मोइत्रा ने एक वीडियो बयान में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की हालिया मुलाकात का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश का नेता एक आतंकवाद के गढ़ से प्यार जताता है और उसके सेनाध्यक्ष के साथ खाना खाता है। भारत और पाकिस्तान को फिर से एक साथ जोड़ा जा रहा है, जो 10 साल पहले सोचना भी मुश्किल था।
ये भी पढ़ें:- PM Modi Foreign Visit LIVE: 30 साल बाद घाना पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति महामा ने खुद किया स्वागत
पहलगाम आतंकी हमले का भी किया जिक्र
इसके साथ ही महुआ मोइत्रा ने यह भी पूछा कि पाहलगाम आतंकी हमले के बाद किसी भी देश ने पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर क्यों कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि क्या यह हमारी खुफिया एजेंसियों की विफलता नहीं है कि हम पाकिस्तान का सीधा लिंक साबित नहीं कर पाए? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विश्व बैंक और आईएमएफ जैसे संगठन पाकिस्तान को अरबों डॉलर की मदद दे रहे हैं। मोइत्रा ने तंज कसते हुए कहा कि या तो हम उन्हें समझाने में नाकाम रहे हैं, या पाकिस्तान ने हमसे बेहतर काम किया है।
ये भी पढ़ें:- Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को छह महीने जेल की सजा, अदालत की अवमानना की दोषी
पीएम मोदी का पांच देशों का दौरा
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया के एक हफ्ते के दौरे पर रवाना हुए। ब्राजील में वे ब्रिक्स सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि हम मिलकर एक शांतिपूर्ण, न्यायसंगत, लोकतांत्रिक और संतुलित बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था की दिशा में काम कर रहे हैं।