Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

Monday, 28 July 2025
National

Uttarakhand Panchayat Election Voting Live Updates Polling For Second Phase Panchayat Chunav – Amar Ujala Hindi News Live

Uttarakhand Panchayat Election Voting Live Updates Polling For Second Phase Panchayat Chunav – Amar Ujala Hindi News Live

08:04 AM, 28-Jul-2025

40 विकासखंडों में मतदान शुरू

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। 4431 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मोर्चा संभाले हुए हैं। दूसरे चरण में कुल 21,57199 मतदाता वोट डालेंगे।

07:33 AM, 28-Jul-2025

10 जिलों के इन विकासखंडों में दूसरे चरण का मतदान

अल्मोड़ा के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट, ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर, चंपावत के चंपावत व बाराकोट, पिथौरागढ़ के विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट, नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी, चमोली के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण, टिहरी के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चंबा, देहरादून के डोईवाला, रायपुर व सहसपुर, पौड़ी के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल में। पहले चरण में दो जिलों बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है। लिहाजा, 12 के बजाए 10 जिलों में दूसरे चरण का मतदान होगा।

07:13 AM, 28-Jul-2025

पहले चरण में महिलाओं ने जमकर किया मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। 49 विकासखंडों में हुए प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। खास बात ये है कि मतदान करने वालों में पुरुष मतदाता 63 प्रतिशत और महिला मतदाता 73 प्रतिशत रहीं। महिलाओं का गांव की सरकार चुनने को लेकर उत्साह देखकर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी उत्साहित हैं।

06:50 AM, 28-Jul-2025

कौन होगा गांव का प्रधान, तय करेगा प्रवासी मतदाताओं का रुझान

इन चुनावों में मेरा गांव मेरा वोट की भावना के साथ प्रवासी मतदाताओं ने बड़ी संख्या में गांव की सरकार बनाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ऐसे में साफ है कि प्रधान को तय करने में प्रवासियों का रुझान अहम रहेगा।

06:17 AM, 28-Jul-2025

पहले चरण में इतना रहा मतदान

  • उत्तरकाशी 82.00%
  • पौड़ी    59.50%
  • रुद्रप्रयाग    57.31%
  • टिहरी    59.71%
  • देहरादून    78.49%
  • चमोली    62.17%
  • चंपावत    65.59%
  • नैनीताल    70.43%
  • अल्मोड़ा    59.11%
  • बागेश्वर    63.11%
  • यूएसनगर    81.27%
  • पिथौरागढ़    64.00%

(जिलों से मिले आंकड़े लगभग में हैं)

05:55 AM, 28-Jul-2025

पंचायत चुनाव में भागीदारी करें मतदाता : धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रदेशवासियों से सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।

05:38 AM, 28-Jul-2025

Uttarakhand Panchayat Election Live दूसरे चरण में मतदान शुरू, छोटी सरकार के लिए दस जिलों में मतदाता करेंगे वोट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदान होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 4431 बूथों पर पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है। दूसरे चरण में कुल 21,57199 मतदाता वोट डालेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के लिए मतदान होगा। 4431 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं हैं। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा।

कुल 2157199 मतदाता छोटी सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे। इसमें 10,45,643 महिला मतदाता, 11,11,490 पुरुष मतदाता व 66 अन्य शामिल हैं। बता दें कि पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ है। आयोग को उम्मीद है कि दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।

Source link

Anuragbagde69@gmail.com

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stay updated with the latest trending news, insights, and top stories. Get the breaking news and in-depth coverage from around the world!

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.