वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी VinFast (विनफास्ट) की भारतीय सहायक कंपनी VinFast Auto India (विनफास्ट ऑटो इंडिया) ने देश में अपना पहला शोरूम खोल दिया है। यह शोरूम गुजरात के सूरत शहर में खोला गया है और यह भारत में कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट के उद्घाटन से पहले लॉन्च किया गया है। यह शोरूम, कंपनी की 2025 के आखिर तक 27 शहरों में कुल 35 डीलरशिप खोलने की योजना का पहला हिस्सा है।
यह भी पढ़ें – Vehicle Loan: ब्याज दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों तक नहीं पहुंचा, फाडा ने की आरबीआई से दखल देने की मांग

2 of 5
VinFast Showroom in Surat
– फोटो : VinFast
शोरूम में मिलेगा शानदार अनुभव
यह शोरूम करीब 3,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। और कंपनी का दावा है कि यहां ग्राहकों को एक बेहतर उत्पाद अनुभव, आसान गाड़ी खरीद प्रक्रिया और अफ्टर-सेल्स सपोर्ट मिलेगा। इस शोरूम में विनफास्ट की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज को दिखाया जाएगा, जिसमें खासतौर पर VF6 और VF7 शामिल हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने 15 जुलाई से इन दोनों मॉडलों की प्री-बुकिंग भारत में शुरू भी कर दी है। ग्राहक इन गाड़ियों को 21,000 रुपये की राशि देकर बुक कर सकते हैं। जो कि बुकिंग रद्द करने पर पूरी तरह रिफंडेबल है।
यह भी पढ़ें – VLF Tennis 1500: नए फीचर्स, नई लुक और लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुई स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर, नहीं बढ़ी कीमत

3 of 5
Vinfast Electric Car Manufacturing Plant
– फोटो : Vinfast
तमिलनाडु में बन रहा उत्पादन प्लांट
विनफास्ट इस समय भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी तैयार कर रही है। यह प्लांट तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित है और यहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों का स्थानीय उत्पादन किया जाएगा। भारत में अपने विस्तार के लिए विनफास्ट ने रोडग्रिड, मायटीवीएस और ग्लोबल एश्योर जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। जिससे पूरे देश में ईवी चार्जिंग नेटवर्क और सर्विस सपोर्ट का मजबूत ढांचा खड़ा किया जा सके।
यह भी पढ़ें – Used Cars: भारत से विदा हो चुकी है फोर्ड, लेकिन उसकी ये एसयूवी सेकंड हैंड कार बाजार में अब भी सुपरहिट

4 of 5
Vinfast Electric Car
– फोटो : Vinfast
भारत को लेकर कंपनी की बड़ी उम्मीदें
विनफास्ट एशिया के सीईओ फाम सान चाऊ ने पहले शोरूम के उद्घाटन के मौके पर कहा कि सूरत में विनफास्ट का यह पहला शोरूम भारत के प्रति कंपनी की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “हम भारत में विनफास्ट का अनुभव लोगों के करीब लाकर बहुत उत्साहित हैं। इस डीलरशिप के जरिए हम सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही नहीं, बल्कि विश्वसनीयता, गुणवत्ता और बेहतरीन सेवा के साथ एक संपूर्ण मालिकाना यात्रा देना चाहते हैं।”
यह भी पढ़ें – Old Vehicles: पुराने पेट्रोल-डीजल वाहनों पर लगे पूर्ण प्रतिबंध को चुनौती, दिल्ली सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट

5 of 5
VinFast Showroom in Surat
– फोटो : VinFast
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी चंदन कार जैसे भरोसेमंद पार्टनर्स के साथ मिलकर भारत में एक फ्यूचर-रेडी ईवी इकोसिस्टम बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें – BS VI Vehicles: क्या बीएस-6 तकनीक वाली गाड़ियों पर भी लगेगा बैन? सुप्रीम कोर्ट में 28 जुलाई को होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें – VinFast India: वियतनामी इलेक्ट्रिक कार कंपनी की भारत में बड़ी एंट्री, 31 जुलाई को होगा प्लांट का उद्घाटन